नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों की ओर से अंजाम दी गई डकैती का पुलिस ने चंद घंटे में खुलासा कर दिया है. मुरादनगर में बदमाशों ने तमंचे के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने गोली चलाते हुए व्यापारी से पैसों का थैला व दुकान की चाबी और गोदाम की चाबी लेकर मौके से फरार हो गये थे. घटना को लेकर थाना मुरादनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए पांच लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.
अपराध और नियंत्रण के लिए मुरादनगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी. दो बाइक्स पर 6 लोग दूर से आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देख कर बाइक सवार बदमाशों ने तेजी से बाइक को पीछे मोडकर भगाने का प्रयास किया. संदेह प्रतीत होने पर पुलिस की ओर से बाइक सवार लोगों का पीछा किया गया. पुलिस को पीछे आता देखकर बाइक सवार लोगों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई.
पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई: आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में जिसमें चार लोगों को पर में गोली लगी है. जबकि एक आरोपी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक आरोपी भागने में सफल रहा है. जब कि घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"पुलिस ने मोटरसाइकिल से भागने के दौरान शाहरुख, अभिषेक, नदीम, शिवांश और हरीश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि मुरादनगर में कल रात में डकैती की घटनाओं को आरोपियों ने अंजाम दिया था. तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 690 रुपये, तीन तमंचे, एक पिस्टल, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. आरोपियों के कब्जे से लूटपाट से संबंधित माल बरामद किया गया है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है कि ये गैंग कब से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है और इन पर पहले से कितने मुकदमे दर्ज हैं." - सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी