ETV Bharat / state

केजरीवाल के घर के बाहर BJP के पूर्वांचल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लेकर नेताओं को छोड़ा - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, पूर्वांचल के लोगों ने की केजरीवाल से माफी की मांग

पूर्वांचल के वोटरों के सवाल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पूर्वांचल के वोटरों के सवाल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2025, 3:15 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खूब सियासत देखी जा रही है. पूर्वांचल के वोट को साधने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग में शिकायत के बाद कहा था कि बीजेपी यूपी और बिहार से आए लोगों के फर्जी वोटर कार्ड बनवा रही है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी बीच आज दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा की तरफ से अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, पूर्वांचल मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजय ओझा और एनडीएमसी के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हो रही है. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार पूर्वांचल और यूपी बिहार के लोगों का अपमान कर रहे हैं उन्हें गाली दे रहे हैं. इसी को लेकर हम आज प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक अरविंद केजरीवाल माफी नहीं मांगगे तब तक हम लोग यहां से नहीं जाने वाले है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन (ETV BHARAT)

इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद है और वो घर में प्रवेश करने की तैयारी है. वहीं मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि भाजपा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास तक न पहुंचे. कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है.

वही, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन से बाहर आए, जिन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' आयोजित करने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें :

लाइव दिल्ली के क्राइम पर अरविंद केजरीवाल बोले, "भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है"

यूपी-बिहार से लोगों को लाकर बनवाये जा रहे फर्जी वोट, केजरीवाल का बड़ा आरोप

केजरीवाल पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, बोले- 'फर्जी आप हैं, 'यूपी-बिहार वाले नहीं'

CM आतिशी ने फिर लिखी मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, वोट जोड़ने और नाम हटाने का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खूब सियासत देखी जा रही है. पूर्वांचल के वोट को साधने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग में शिकायत के बाद कहा था कि बीजेपी यूपी और बिहार से आए लोगों के फर्जी वोटर कार्ड बनवा रही है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी बीच आज दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा की तरफ से अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, पूर्वांचल मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजय ओझा और एनडीएमसी के सदस्य दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हो रही है. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार पूर्वांचल और यूपी बिहार के लोगों का अपमान कर रहे हैं उन्हें गाली दे रहे हैं. इसी को लेकर हम आज प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक अरविंद केजरीवाल माफी नहीं मांगगे तब तक हम लोग यहां से नहीं जाने वाले है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन (ETV BHARAT)

इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद है और वो घर में प्रवेश करने की तैयारी है. वहीं मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि भाजपा के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास तक न पहुंचे. कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है.

वही, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन से बाहर आए, जिन्हें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' आयोजित करने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें :

लाइव दिल्ली के क्राइम पर अरविंद केजरीवाल बोले, "भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है"

यूपी-बिहार से लोगों को लाकर बनवाये जा रहे फर्जी वोट, केजरीवाल का बड़ा आरोप

केजरीवाल पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, बोले- 'फर्जी आप हैं, 'यूपी-बिहार वाले नहीं'

CM आतिशी ने फिर लिखी मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, वोट जोड़ने और नाम हटाने का उठाया मुद्दा

Last Updated : Jan 10, 2025, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.