हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने ग्लेन मैक्सवेल के मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रैक लेने का समर्थन किया है. जस्टिन ने कहा कि बहुत सारे खिलाड़ी खेल का आनंद लेने का दिखावा करते हैं जबकि वो अंदर ही अंदर संघर्ष कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात करते हुए, लैंगर ने कहा कि मैक्सवेल ही नहीं बल्कि ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिनको मैं जानता हूं जो प्रतिभावाशाली हैं, ग्रेट एंटरटेनर हैं लेकिन उन्होंने एक मुखौट पहन रखा है, मैं बताना चाहता हूं कि वो सब भी इंसान हैं और वो मानसिक तनाव से जुझ रहे हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मैक्सवेल जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मनोवैज्ञानिक डॉ. माइकल लॉयड ने कहा, "वो संघर्ष कर रहे हैं और इस बात को हमें बताने के लिए उन्हें बहुत साहस की जरूरत पड़ी थी. मैंने उनसे पूछा कि वो कैसे हैं तो उन्होंने कहा 'मैं ठीक नहीं हूँ. मुझे खुशी है कि उन्हें लगता है कि वो हम सब पर विश्वास करते हैं."
लैंगर ने ये भी कहा कि मैक्सवेल को हर किसी का पूरा समर्थन मिलेगा और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम का समर्थन स्टाफ उनके संपर्क में रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने घोषणा की कि वो मानसिक स्वास्थ्य के चलते क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं. मैक्सवेल ने ये घोषणा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी 20 के बाद की. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट, 110 वनडे और 61 टी-20 खेले हैं.