नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के साथ विधानसभा के अंदर पहुंचे.
दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू
विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू कराया. उन्हें बताया कि दिल्ली को देश की राजधानी बनाए जाने के बाद किस तरह इसी भवन को लोकसभा बनाया गया था, फिर 1926 में यह कोर्ट बना और फिर 1952 में विधानसभा.
'जहां मैं बैठता हूं, वहां आप बैठे हैं'
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्र छात्राओं को बताया कि किस तरह से वे सदन में कार्यवाही में भाग लेते हैं. उन्होंने इसके लिए भी प्रेरित किया कि इन युवाओं को आगे राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए.
8 नवंबर तक चलेगी युवा संसद
6 से 8 नवंबर के बीच चलने वाली इस युवा संसद में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 41 कॉलेजों के 84 छात्र भाग ले रहे हैं. इस युवा संसद को दिल्ली की वर्तमान पहचान इसे इतर एक इंद्रप्रस्थ की विधानसभा के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें 84 विधायक होंगे, जो अपने में से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मंत्री भी चुनेंगे. वहीं, इसमें 55% सीटें सत्ता पक्ष के लिए, 35% विपक्ष के लिए और 10% निर्दलीय के लिए रखी गई हैं.