ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा में शुरू हुआ युवा संसद, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन - उपाध्यक्ष राखी बिड़लान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में युवा संसद की शुरुआत की. सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया.

CM Kejriwal inaugurated Youth Parliament started in Delhi Assembly
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के साथ विधानसभा के अंदर पहुंचे.

युवा संसद का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
लेकिन हमेशा अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले अरविंद केजरीवाल बुधवार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में बैठे दिखे. मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ-साथ सभी विधायकों के बैठने वाली जगह पर बैठे थे. दिल्ली के 41 कॉलेजों के 84 छात्र.

दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू
विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू कराया. उन्हें बताया कि दिल्ली को देश की राजधानी बनाए जाने के बाद किस तरह इसी भवन को लोकसभा बनाया गया था, फिर 1926 में यह कोर्ट बना और फिर 1952 में विधानसभा.

'जहां मैं बैठता हूं, वहां आप बैठे हैं'
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्र छात्राओं को बताया कि किस तरह से वे सदन में कार्यवाही में भाग लेते हैं. उन्होंने इसके लिए भी प्रेरित किया कि इन युवाओं को आगे राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए.

CM Kejriwal inaugurated Youth Parliament started in Delhi Assembly
युवा संसद
मुख्यमंत्री ने कहा भी कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं जहां बैठता हूं वहां आज आप छात्र-छात्रा बैठे हैं. आगामी दिनों में इन्हीं में से कोई सचमुच मुख्यमंत्री के रूप में बैठेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह युवा संसद आपको सही-गलत, सकारात्मक और नकारात्मक को समझने में मदद करेगा.

8 नवंबर तक चलेगी युवा संसद
6 से 8 नवंबर के बीच चलने वाली इस युवा संसद में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 41 कॉलेजों के 84 छात्र भाग ले रहे हैं. इस युवा संसद को दिल्ली की वर्तमान पहचान इसे इतर एक इंद्रप्रस्थ की विधानसभा के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें 84 विधायक होंगे, जो अपने में से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मंत्री भी चुनेंगे. वहीं, इसमें 55% सीटें सत्ता पक्ष के लिए, 35% विपक्ष के लिए और 10% निर्दलीय के लिए रखी गई हैं.

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के साथ विधानसभा के अंदर पहुंचे.

युवा संसद का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
लेकिन हमेशा अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले अरविंद केजरीवाल बुधवार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में बैठे दिखे. मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ-साथ सभी विधायकों के बैठने वाली जगह पर बैठे थे. दिल्ली के 41 कॉलेजों के 84 छात्र.

दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू
विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू कराया. उन्हें बताया कि दिल्ली को देश की राजधानी बनाए जाने के बाद किस तरह इसी भवन को लोकसभा बनाया गया था, फिर 1926 में यह कोर्ट बना और फिर 1952 में विधानसभा.

'जहां मैं बैठता हूं, वहां आप बैठे हैं'
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्र छात्राओं को बताया कि किस तरह से वे सदन में कार्यवाही में भाग लेते हैं. उन्होंने इसके लिए भी प्रेरित किया कि इन युवाओं को आगे राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए.

CM Kejriwal inaugurated Youth Parliament started in Delhi Assembly
युवा संसद
मुख्यमंत्री ने कहा भी कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं जहां बैठता हूं वहां आज आप छात्र-छात्रा बैठे हैं. आगामी दिनों में इन्हीं में से कोई सचमुच मुख्यमंत्री के रूप में बैठेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह युवा संसद आपको सही-गलत, सकारात्मक और नकारात्मक को समझने में मदद करेगा.

8 नवंबर तक चलेगी युवा संसद
6 से 8 नवंबर के बीच चलने वाली इस युवा संसद में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 41 कॉलेजों के 84 छात्र भाग ले रहे हैं. इस युवा संसद को दिल्ली की वर्तमान पहचान इसे इतर एक इंद्रप्रस्थ की विधानसभा के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें 84 विधायक होंगे, जो अपने में से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मंत्री भी चुनेंगे. वहीं, इसमें 55% सीटें सत्ता पक्ष के लिए, 35% विपक्ष के लिए और 10% निर्दलीय के लिए रखी गई हैं.

Intro:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने आज संयुक्त रूप से दिल्ली विधानसभा में युवा संसद का उद्घाटन किया.


Body:नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया, उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के साथ विधानसभा के अंदर पहुंचे. लेकिन हमेशा अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में बैठे दिखे और मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ-साथ सभी विधायकों के बैठने वाली जगह पर बैठे थे दिल्ली के 41 कॉलेजों के 84 छात्र.

विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता से रूबरू कराया. उन्हें बताया कि दिल्ली को देश की राजधानी बनाए जाने के बाद किस तरह इसी भवन को लोकसभा बनाया गया था, फिर 1926 में यह कोर्ट बना और फिर 1952 में विधानसभा.

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्र छात्राओं को बताया कि किस तरह से वे सदन में कार्यवाही में भाग लेते हैं. उन्होंने इसके लिए भी प्रेरित किया कि इन युवाओं को आगे राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा भी कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं जहां बैठता हूं वहां आज आप छात्र-छात्रा बैठे हैं, आगामी दिनों में इन्हीं में से कोई सचमुच मुख्यमंत्री के रूप में बैठेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह युवा संसद आपको सही-गलत, सकारात्मक और नकारात्मक को समझने में मदद करेगा.

इसके बाद राखी बिड़लान ने अपना संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह विधानसभा दिल्ली की इतिहास में यह छठी विधानसभा सबसे युवा विधानसभा है. महिला प्रतिनिधित्व को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझे सबसे कम उम्र की मंत्री होने का सौभाग्य मिला, वही सबसे कम उम्र की विधानसभा उपाध्यक्ष भी चुनी गई.

इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दिल्ली विधानसभा के लोन में सभी ग्रुप फोटोग्राफी के लिए उपस्थित हुए और दिल्ली विधानसभा के इतिहास की ऐतिहासिक घटना तस्वीरों में कैद हुई इससे पहले देश की किसी भी विधानसभा में इतने बड़े स्तर पर युवा संवाद का आयोजन नहीं हुआ था




Conclusion:6 से 8 नवंबर के बीच चलने वाली इस युवा संसद में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 41 कॉलेजों के 84 छात्र भाग ले रहे हैं. इस युवा संसद को दिल्ली की वर्तमान पहचान इसे इतर एक इंद्रप्रस्थ की विधानसभा के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें 84 विधायक होंगे, जो अपने में से मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मंत्री भी चुनेंगे. वहीं, इसमें 55% सीटें सत्ता पक्ष के लिए, 35% विपक्ष के लिए और 10% निर्दलीय के लिए रखी गई हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.