तेलंगाना: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 200 करोड़ रुयये की ठगी - Cheated of Rs 200 crore
तेलंगाना के हैदराबाद में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें सैकड़ों लोगों से करीब 200 करोड़ रुपये ठगे गए हैं. आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से साइबर ठगी के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामले में साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि बैंगलोर के कुछ लोगों ने 'मैक्स क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी' के नाम से हैदराबाद के पुराने शहर और उसके उपनगरों में कार्यालय खोले थे.
स्थानीय नेताओं की मदद से, ऑनलाइन निवेश को 150 दिनों में 30 गुना रिटर्न के साथ मिलना प्रचारित किया गया था. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनका मुख्यालय दुबई में है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिप्टो फर्मों के साथ उनकी भागीदारी है. सैकड़ों छोटे व्यापारी, ऑटो चालक और मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाएं सदस्य के रूप में इस ग्रुप के साथ शामिल हो गईं.
पढ़ें: डिजिटल लेनदेन का लेना चाहते हैं आनंद, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
मैक्स ऐप में सदस्यों को आईडी/पासवर्ड आवंटित कर लेनदेन करने की व्यवस्था भी दी गई थी. ऐप में दिखाया जा रहा था कि निवेश करने वाले लोगों को मुनाफा हो रहा है. लेकिन 50 दिन बाद आरोपी दफ्तर बंद कर दुबई भाग गए. पीड़ितों ने इसकी शिकायत नगर सीसीएस पुलिस से की. शिकायत में कहा गया है कि उनके उनके साथ 200 करोड़ रुपए की ठगी हुई है.