बस्तर में प्राइवेट स्कूल परिजनों से वसूल रहे मनमानी शुल्क - fees are being collected from private school families in bastar
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: बस्तर के प्राइवेट स्कूल परिजनों से मनमानी शुल्क वसूल रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चे को पढ़ा रहे पालकों का आरोप है कि "स्कूल प्रबंधक फीस के नाम पर ज्यादा पैसे वसूली कर रहा है. इसके अलावा स्कूल किसी एक बुक डिपो को सारी कक्षाओं के सेठ किताब बेचने के लिए चयन किया है. यही कारण है कि छात्रों को खुले में किताब नहीं मिल रहा है. जिससे इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है." वहीं पालकों के शिकायतों के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में एक कमेटी तैयार किया है. हर स्कूल के फीस स्ट्रक्चर की जांच की गई. नियम अनुसार ही फीस लेना पाया गया. जांच से इस बात का खुलासा हुआ कि फीस तो नियम के अनुसार ही लिया जा रहा है. लेकिन अलग-अलग कारण बताकर स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों से फीस के ऊपर पैसे लिए जा रहे हैं. अब शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को चिह्मित कर स्कूलों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है.