गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर विवाद सामने आया है. गौरेला जनपद के पकरिया ग्राम पंचायत में मतदाता सूची के पहले प्रकाशन के बाद विवाद की स्थिति बन गई है. लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय पहुंचकर उनका नाम काटने की शिकायत दर्ज कराई है. गांववालों ने पंचायत सचिव पर फर्जी आवेदन पत्र लेकर मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया है.
मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप : गौरेला जनपद के पकरिया ग्राम पंचायत का है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के कई वार्ड के मतदाताओं का नाम या तो दूसरे वार्डों में जोड़ दिया गया या हटा दिया गया है. इसके बाद पहले ग्राम पंचायत में विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो पूरा मामला जनपद और एसडीएम तक पहुंचा. गांव के लगभग दो दर्जन लोग एसडीएम कार्यालय व जनपद सीईओ के पास पहुंचे और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनका नाम वार्डो से हटाने या विलोपित करने का आरोप पंचायत सचिव पर लगाया है.
हमें बिना बताय ही हमारा नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जबकि हमने कोई आवेदन भी नहीं दिया है. इससे हमें नुकसान होगा. इसमें गलती सचिव की है. उसका कहना है कि किसी ने उन सभी का नाम हटाने के लिए आदेन दिया था. अब हम लोग सचिव से आवेदन देने वाले का नाम पूछ रहे तो वह उसका नाम भी नहीं बता रहा है : मंगली बाई, ग्रामीण, पकरिया
पंचायत सचिव पर बरसीं महिलाएं : जनपद सीईओ के कार्यालय में मौजूद ग्राम पंचायत पकरिया के सचिव पर नाराज महिलाएं बरस पड़ी. उन्होंने न सिर्फ उनका नाम हटाने के लिए उसे लताड़ लगाई, बल्कि नाम हटाने के आवेदन को सार्वजनिक करने की मांग की. जानकारी के मुताबिक, किसी ने साजिश करते हुए लगभग 50 लोगों के फर्जी आवेदन पत्र सचिव के पास पहुंचा दिए. सचिव ने भी उनका परीक्षण किए बगैर उसे सीधे BLO के माध्यम से मतदाता सूची संशोधन टीम तक पहुंचा दिया और सभी का संशोधन हो गया. उसके बाद जब सूची का प्रकाशन हुआ, तब इस पूरी घालमेल का पता चला.
एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा : नियमानुसार, यदि किसी व्यक्ति का नाम हटाना या संशोधन किया जाना है तो BLO के पास उसका आवेदन होना आवश्यक है. आवेदन की परीक्षण के बाद ही मतदाता सूची में जोड़ना, हटाना या संशोधन किया जा सकता है. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने पूरे मामले पर जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट मांगी है. अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है.
मामला गंभीर है, इसलिए पूरे मामले पर करारोपण अधिकारी को जांच अधिकारी बनकर रिपोर्ट मांगी गई है. मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी : अमित बेक, एसडीएम, पेंड्रारोड
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियां अभी घोषित नहीं हुई है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है. मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, संशोधन करना और उसके बाद सूची का प्रकाशन के काम किए जा रहे हैं.