thumbnail

सरगुजा में विजयादशमी पर निकाली गई शोभायात्रा, युवाओं की टोली ने दिखाए करतब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 15 minutes ago

सरगुजा: विजयादशमी के मौके पर हिन्दू युवा एकता मंच की ओर से अम्बिकापुर में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्ग देवीगंज रोड, महामाया चौक होते हुए महामाया मंदिर पहुंची. महामाया मंदिर में गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ. 

शोभायात्रा ने जीता लोगों का दिल: शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी माता की झांकी निकाली गई. ड्रोन के माध्यम से हनुमानजी की प्रतिमा को उड़ाया जा रहा था. बनारस से आई हुई महादेव की टोली भस्म स्नान करते नजर आई. यात्रा में शामिल लोग भी उड़ते हुए भस्म से सराबोर दिखे. इस साल शोभायात्रा में एक नई झांकी बाहर से बुलाई गई थी, जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही. पंजाब का पारंपरिक खेल गतका करने वाले एक्सपर्ट इस शोभायात्रा में शामिल थे. हजारों युवाओं की भीड़ जय श्री राम के नारे लगाते नजर आई. 

Last Updated : 15 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.