बीजेपी दफ्तर पर घंटों रोते बिलखते रहे बीएड सहायक शिक्षक, आंसू पोछने वाला नहीं मिला कोई - BED ASSISTANT TEACHERS PROTEST

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 5:02 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 6:35 PM IST

रायपुर: बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इनसे जैसे ही कोई सवाल पूछता है शब्द बाद निकलते हैं दर्द आंसुओं में पहले बयां हो जाता है. बर्खास्त किए गए शिक्षकों का कहना है कि हमारी मांग कोई सुनने को तैयार नहीं है. शिक्षकों का कहना है कि पुलिस हमें यहां से हटा रही है. दलील दे रही है कि आपकी मौजूदगी से लोगों को दिक्कत हो रही है. नाराज शिक्षकों का कहना है कि आज हमारी नौकरी छीन ली गई है इस पर किसी को कोई दिक्कत नहीं है.  शिक्षकों का कहना है कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कोई अपराधी या उग्रवादी हैं. शिक्षकों का कहना है कि अब हम कहां जाएंगे. हमें कोई आश्वासन देने तक को तैयार नहीं है. शिक्षकों का कहना है कि अगर सरकार चाहे तो हमें समायोजित कर सकती है.

बच्चों के साथ पहुंची थी महिला शिक्षक: कई महिला शिक्षक तो बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन के लिए बच्चों के साथ पहुंची थी. महिला शिक्षक मीडिया के कैमरे पर रो रोकर अपना दर्द बयां कर रही थीं. मासूम बच्चे अपनी मां के साथ कड़कड़ाती सर्दी में मौजूद रहे. बच्चों को समझ नहीं आ रहा था कि उनकी मां के साथ क्या हुआ है. मां क्यों रो रही है. कई महिला शिक्षक तो बस्तर से प्रदर्शन में शामिल होने आई थी. महिला शिक्षकों का कहना था कि सरकार को उनका दर्द नजर नहीं आ रहा है. नए साल पर जो दर्द उनको मिला है उससे उनका पूरा परिवार सदमे में है.

छत्तीसगढ़ बीएड सहायक शिक्षक टर्मिनेशन और प्रदर्शन मामला, 30 शिक्षकों पर कार्रवाई
सहायक शिक्षकों ने सरगुजा से निकाली पदयात्रा, सरकार से नौकरी बचाने लगाई गुहार
BEd सहायक शिक्षकों ने भगवान जगन्नाथ से लगाई गुहार, कहा- बचा लो नौकरी सरकार - Chhattisgarh BEd Assistant Teachers
Last Updated : Jan 2, 2025, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.