मुंबई: मुंबई: एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में कुछ चोरों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अब हाल ही में लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने एक्टर के स्वास्थ्य पर अपडेट दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में लेकर आए थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आटो में सैफ को हॉस्पिटल लेकर आए इब्राहिम
सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, 'सैफ अली खान पर हमला होने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं और चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई. अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं'.
नहीं मिली कोई कार
कल रात चाकू से किए गए हमले के बाद अभिनेता सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया. इब्राहिम ने अपने घायल पिता को तिपहिया वाहन में बैठाने में मदद की, क्योंकि उस समय उन्हें जाने के लिए कोई कार नहीं मिल रही थी. वहीं सैफ के शरीर से खून बह रहा था. टाइम वेस्ट ना करते हुए इब्राहिम ने सैफ को ऑटो-रिक्शा में ही हॉस्पिटल पहुंचाया. सैफ को बांद्रा स्थित घर से लगभग दो किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया गया.
" saif suffered a thoracic spinal cord injury, completely stable now": doctors
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2025
read @ANI | Story https://t.co/UOjzqOtXlm#SaifAliKhan #Attack #LilavatiHospital #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/g0htoprNX0
क्या हुआ सैफ के साथ
कल देर रात अपने घर में एक चोर से झगड़े के दौरान 54 वर्षीय सैफ अली खान के छह चाकू मारे गए. जिनमें से एक उनकी रीढ़ के पास था. उनकी टीम ने कहा कि उनका ऑपरेशन किया गया और अब वे खतरे से बाहर हैं. टीम के बयान में कहा गया है कि करीना कपूर खान समेत परिवार के अन्य सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
सीसीटीवी में नहीं मिला कोई सबूत
पुलिस ने कहा है कि जांच से पता चलता है कि घुसपैठिया लूटपाट करने के लिए सैफ अली खान के घर में घुसा था. सैफ अली खान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हमले से दो घंटे पहले घर में एंटर करने वाले किसी भी व्यक्ति की तस्वीर नहीं दिखाई दी, जिसका मतलब है कि जिसने भी अभिनेता पर हमला किया, वह पहले ही घर में आ चुका था और हमला करने का इंतजार कर रहा था.
पुलिस हमलावर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जो एक्टर को चाकू मारने के बाद भाग गया. पुलिस को शक है कि हमलावर घर के किसी सिक्योरिटी या हेल्पर को जानता था और हो ना हो किसी ने उसकी मदद भी की हो. मुंबई पुलिस द्वारा मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक में हुए इस चौंकाने वाले हमले की तह तक पहुंचने की कोशिश के दौरान अब इस मदद पर सवाल उठाए जा रहे हैं.