Upendra Kushwaha: "अब मुझे JDU में हिस्सा नहीं बल्कि पूरी पार्टी चाहिए..' उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
आरा: आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपनी विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान आरा पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब मैंने जेडीयू से हिस्से की मांग की तो मुझे पार्टी से बड़े भाई ने निकाल दिया. उस समय मैंने सोचा था कि नीतीश के हाथ में कुछ चीजें तो हैं लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि उनके हाथ में अब कुछ नहीं रहा. जो भी उनकी राजनीतिक कमाई थी उसे आरजेडी के हाथों बंधक रख दिया. घर का मालिक पूरी संपति बंधक रख दे तो उससे क्या मांगेंगे. नीतीश के पास कुछ है ही नहीं. हम तो लोगों के बीच इसी बात को लेकर जा रहे हैं कि नीतीश ने कागज पर जो बंधक बनाया है, उसे बिहार की जनता खारिज करे. अब हमें हिस्सा नहीं..मुकम्मल चाहिए, पूरा चाहिए इसलिए निकले हैं. मैं लोगों से अपील करूंगा कि अपराध के खिलाफ वैसे ही खड़े हो जाईये जैसे 2005 के पहले खड़े हुए थे.