Amit Shah Bihar Visit: भारी बारिश के बीच पटना एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह, सेना के हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना - अमित शाह लखीसराय रवाना
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच कर सेना के हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना हो चुके हैं. लखीसराय में अमित शाह कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. भारी बारिश के बीच अमित शाह का विशेष विमान आज पटना पहुंचा. अमित शाह का एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव, नितिन नवीन सहित कई बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण अमित शाह के दौरे में कुछ विलंब हुआ है. आज ही अमित शाह शाम 5 बजे दिल्ली लौटेंगे. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. मौसम की बेरुखी के कारण अमित शाह के कार्यक्रम में देरी हो रही है. पहले उनका 1:20 बजे पटना पहुंचने का समय था. साथ ही शाम पांच बजे तक अमित शाह का कार्यक्रम फिक्स है. अब से थोड़ी देर पहले अमित शाह लखीसराय के लिए रवाना हो गए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां से शाह क्या संदेश देते हैं.