नवरात्र पूजा 2022: मसौढ़ी में बना उड़ीसा का टोकरी पंडाल, देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2022) को लेकर मसौढ़ी में जगह-जगह कई तरह का पूजा पंडाल बनाए हैं. आकर्षक साज-सज्जा के कारण मसौढ़ी के पूजा पंडाल की रौनक देखते ही बन रही है लेकिन इस बीच मसौढ़ी के बरनी रोड में टोकरी से बना हुआ पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. हर कोई इस पंडाल को देखने के लिए उत्साहित हो रहा है. मसौढ़ी में तकरीबन 50 से अधिक पूजा पंडाल बनाए गए हैं जहां पर कई तरह के पूजा पंडालों में आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. अस्पताल रोड में वने वनदेवी की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं बरनी रोड में टोकरी से बना हुआ पंडाल इन दिनों आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. उड़ीसा के भुनेश्वर मे बने टोकरी पंडाल के तर्ज पर बनाया गया है.