रिहायशी इलाके में बाघ ने कुत्ते पर किया हमला, देखिये वीडियो - बाघ का हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के वायनाड में बाघ के द्वारा एक पालतू कुत्ते पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है. घटना के मुताबिक सुल्तान बाथेरी के रिहायशी इलाके में बुधवार की शाम को एक बाघ भटकते हुए पहुंच गया. इस दौरान बाघ ने एक पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे मार डाला. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल वन अधिकारियों ने इलाके में बाघ की तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बाघ ने इस घटना कॉफी के बागान में घटित हुई. बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में एक सांभर के शव को देखा गया था. सुल्तान बाथेरी में जंगली बाघों द्वारा इंसानों पर हमला करने के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. आमतौर पर, वृद्ध या घायल बाघ आसान शिकार की तलाश में मानव बस्तियों में भटक जाते हैं.