Sri Krishna Janmashtami 2023: इस्कॉन मंदिर पहुंचे गायक रिक्की महान, गानों से लोगों को झुमाया
Published : Sep 8, 2023, 10:19 AM IST
पटना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023 के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए. इसी कड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गायक रिक्की महान भी इस्कॉन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने कृष्ण लल्ला के जन्म उत्सव की मौके पर सोहर के साथ कई गीत दर्शकों को सुनाया और दर्शकों को अपने गीत से लोटपोट भी किया. अक्षतम केशवम कृष्ण दामोदरम रामनारायण जनकी वल्लभाम गाया. उन्होंने कहा कि कृष्ण लल्ला के आज जन्म उत्सव के मौके पर मुझे भी इस्कॉन मंदिर में पहुंचकर गीत गाने का मौका मिला है. मेरा सौभाग्य है. मैं तो बिहार पुलिस के लिए गीत गाता हूं, साथ ही बॉलीवुड के गीत गाता हूं, जो लोगों को पसंद आता है. मेरा भक्ति भजन में काफी रुचि है. उन्होंने कहा कि शहर में इस्कॉन मंदिर में लाखों श्रद्धालु भक्त पहुंचे हैं. रिक्की महान ने कहा कि भगवान कृष्ण पर एक से बढ़कर एक गीत गायकों के द्वारा गया गया है और गया जाता है. भगवान के अवतार के समय सहर का विशेष महत्व है. इसलिए आज इस पावन मौके पर मैं भगवान कृष्ण के लिए यह तमाम गाना समर्पित किया हूं. देखें रिक्की महान का भजन..