भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सास के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आये एक दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. शख्स घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के रिश्तेदार और पत्नी मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
कैसे हुई शख्स की हत्या: मामला कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव का है. जहां मक्के के खेत से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. शव के गले में जख्म का निशान है. जिसे देखकर परिजनों ने गला दबाकर उसकी हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गांव के रहने वाले 38 वर्षीय छोटे लाल राजपूत के रूप में हुई है.
सास के श्राद्ध में आया था दामाद: घटना के संबंध में मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि वो लोग अपने गांव से कहलगांव नानी के घर आए हुए थे. जहां पर नानी का श्राद्ध कर्म था. वहीं किसी बात को लेकर उसके पिता से नानी के मामा और अन्य रिश्दारों का विवाद हो गया था. मृतक के बेटे का आरोप है कि विवाद होने के बाद उसके पिता की हत्या कर दी गई है. हालांकि हत्या किसने की यह पता नहीं चल पाया है.
"उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गांव से हम लोगों नानी के श्राद्ध में कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव आए थे. यहां मेरे पिता की नानी के मामा और अन्य रिश्तेदारों से विवाद हो गया था. जिसके बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है."-राहुल, मृतक का पुत्र
क्या कहती है पुलिस?: बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल का एफएसएल टीम ने जांच किया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. घटना के संबंध में कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद ने बताया कि घर में घटना कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला प्रतीत होता है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
"प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला प्रतीत होता है. घर में ही शख्स की हत्या कर शव को मक्के के खेत फेंक दिया गया है. लपुलिस कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है."-शिवानंद, एसडीपीओ, कहलगांव
पढ़ें-भागलपुर में दवा कारोबारी के बेटे की हत्या, अपराधियों ने सिर में दागी छह गोलियां