ETV Bharat / state

जीतनराम मांझी की डिनर डिप्लोमेसी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर टिकी निगाहें - LITTI WITH MANJHI

जीतन राम मांझी ने लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस डिनर डिप्लोमेसी में चिराग पासवान को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा है...

Litti with Manjhi
चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 6:54 PM IST

पटना: बिहार के लिए चुनावी साल है और चुनावी साल में डिनर डिप्लोमेसी का दौर शुरू हो गया है. चुनावी साल में हम पार्टी की ओर से लिट्टी के कार्यक्रम का जीतन राम मांझी की ओर से आयोजन किया गया. जिसमें तमाम एनडीए के नेताओं को आमंत्रण मिला है, वहीं चिराग पासवान पर सबकी निगाहें टिकी हुईं थी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिरकत की.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भोज में हुए शामिल: 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इंडियन नेताओं की एकजुटता के लिए डिनर डिप्लोमेसी का सहारा लिया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांझी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. दोनों अपने समय के मुताबिक लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में पहुंचे भी. जीतन राम मांझी ने मुलाकात के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2025 में नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

मांझी के कार्यक्रम में नीतीश
मांझी के कार्यक्रम में नीतीश (ETV Bharat)

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी होंगे शामिल: लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में एनडीए के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अतिथियों की मेहमान नवाजी करेंगे.

चिराग पासवान को भी मिला है निमंत्रण: जीतन राम मांझी के द्वारा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच राजनीतिक अदावत जग जाहिर है. कई मुद्दों पर दोनों नेता आमने-सामने होते हैं, सबकी नजर इस बात पर टिकी होगी कि क्या एनडीए की एकजुटता वाले भोज में चिराग पासवान शामिल होते हैं या नहीं.

मांझी की डिनर डिप्लोमेसी (ETV Bharat)

मेहमान लिट्टी चोखा के साथ चखेंगे ये डिश: जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर भोज की तैयारी चल रही है और लिट्टी चोखा के अलावा और भी कई डिश मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है. मेहमान लिट्टी चोखा के अलावा मटन और हरा चना का भी आनंद उठा सकेंगे. जीतन राम मांझी के पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हर साल वो भोज का आयोजन करते हैं, इस बार भी भोज का आयोजन किया गया है.

raw
raw (raw)

"हर साल भोज का आयोजन किया जाता है. इस बार भी किया गया है, जिसमें तमाम एनडीए के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वहीं बिहार के लिए इस बार का बजट शानदार है, इससे देश तरक्की की राह पर जाएगा."-संतोष सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

पढ़ें-'बजट में बिहार के साथ छलावा', CM नीतीश पर RJD का तंज- चंद्रबाबू नायडू ले गए अपना हिस्सा - RJD ON UNION BUDGET 2025

पटना: बिहार के लिए चुनावी साल है और चुनावी साल में डिनर डिप्लोमेसी का दौर शुरू हो गया है. चुनावी साल में हम पार्टी की ओर से लिट्टी के कार्यक्रम का जीतन राम मांझी की ओर से आयोजन किया गया. जिसमें तमाम एनडीए के नेताओं को आमंत्रण मिला है, वहीं चिराग पासवान पर सबकी निगाहें टिकी हुईं थी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिरकत की.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भोज में हुए शामिल: 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इंडियन नेताओं की एकजुटता के लिए डिनर डिप्लोमेसी का सहारा लिया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांझी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. दोनों अपने समय के मुताबिक लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में पहुंचे भी. जीतन राम मांझी ने मुलाकात के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2025 में नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

मांझी के कार्यक्रम में नीतीश
मांझी के कार्यक्रम में नीतीश (ETV Bharat)

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी होंगे शामिल: लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में एनडीए के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है. एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अतिथियों की मेहमान नवाजी करेंगे.

चिराग पासवान को भी मिला है निमंत्रण: जीतन राम मांझी के द्वारा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच राजनीतिक अदावत जग जाहिर है. कई मुद्दों पर दोनों नेता आमने-सामने होते हैं, सबकी नजर इस बात पर टिकी होगी कि क्या एनडीए की एकजुटता वाले भोज में चिराग पासवान शामिल होते हैं या नहीं.

मांझी की डिनर डिप्लोमेसी (ETV Bharat)

मेहमान लिट्टी चोखा के साथ चखेंगे ये डिश: जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर भोज की तैयारी चल रही है और लिट्टी चोखा के अलावा और भी कई डिश मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है. मेहमान लिट्टी चोखा के अलावा मटन और हरा चना का भी आनंद उठा सकेंगे. जीतन राम मांझी के पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हर साल वो भोज का आयोजन करते हैं, इस बार भी भोज का आयोजन किया गया है.

raw
raw (raw)

"हर साल भोज का आयोजन किया जाता है. इस बार भी किया गया है, जिसमें तमाम एनडीए के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वहीं बिहार के लिए इस बार का बजट शानदार है, इससे देश तरक्की की राह पर जाएगा."-संतोष सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

पढ़ें-'बजट में बिहार के साथ छलावा', CM नीतीश पर RJD का तंज- चंद्रबाबू नायडू ले गए अपना हिस्सा - RJD ON UNION BUDGET 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.