EID 2023: नालंदा में सख्त पहरों के बीच अदा की ईद की नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई - Security arrangements perfect for Eid in Nalanda
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: बिहार के नालंदा में ईद की नमाज सख्त पहरों के बीच अदा की गई. इस बार ईद पर्व पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आई. इस पर्व पर सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. प्रदेश और देश में अमन- शांति की दुआ की. इसके साथ ही पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया जा रहा है. काफी मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. खास कर छोटे बच्चों में इसकी खुशी ज्यादा देखने को मिल रही है. सभी लोग नए कपड़े पहनकर ईद की दो रकात नमाज अदा करने पहुंचे. गौरतलब है कि पिछले दिनों नालंदा में हिंसात्मक विवाद के कारण इस बार पूरी पुलिस की टीम शांति स्थापित करने के लिए लगी हुई है. बिहार शरीफ के अलग-अलग ईदगाह में लोगों ने दो रकअत नमाज अदा की. साथ ही एक दूसरे को ईद मुबारक भी कही.