सूरत: गुजरात के नानपुरा इलाके में 13 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर अपनी एक वर्षीय बहन की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी किशोर ने बच्ची के मुंह के ऊपर तकिया रखकर दबा दिया था. फिलहाल पुलिस ने किशोर को पकड़ लिया है. उसके ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करवाया: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 22 जनवरी की है. लड़की को बेहोशी के हालत में इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया था. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया. जब डॉक्टरों ने परिवार से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि लड़की सुबह नहीं उठी थी. डॉक्टरों ने लड़की का पोस्टमार्टम करने का फैसला किया.
पीएम रिपोर्ट आई तो उड़ गये होशः जब बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की की मौत दम घुटने से हुई थी. डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को परिवार पर संदेह हुआ. उसने तुरंत इस मामले के संबंध में परिवार से बयान लेना शुरू किया. 13 वर्षीय किशोर से भी पूछताछ की गयी, जिससे घटना का खुलासा हुआ.
आरोपी किशोरी ने कबूला गुनाह: डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत के नानपुरा इलाके के बरसोला मोहल्ले में 1 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की के मामा का बेटा कुछ दिन पहले ही मुंबई से सूरत आया था. 13 वर्षीय किशोर ने अपनी छोटी बहन का गला घोंटकर उसकी हत्या करने की बात कबूल की. एक साल की बच्ची रात को रो रही थी, जिससे उसकी नींद खराब हो गई. इसलिए गुस्से में आकर अपनी बहन का चेहरा को तकिये से दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ेंः खीरे की वजह से चल गया चाकू, भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, पिता और भाभी की हालत गंभीर