Lalu Yadav Birthday: लालू यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने किया ब्लड डोनेट - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन है. इस मौके पर एक तरफ जहां पार्टी और परिवार की ओर से सेलिब्रेशन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवा आरजेडी की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया है. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया. इस मौके पर युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने भी रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि लालू जी के जन्मदिन पर इससे बड़ा और क्या आयोजन हो सकता है. पूरे प्रदेश के हजारों युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान उन गरीबों के लिए है, जिन्हे दिक्कत होती है. वहीं रक्तदान कर रहे युवा आरजेडी के जेम्स यादव ने कहा कि गरीब के मसीहा का आज जन्म दिन है और आज हम लोग रक्तदान कर रहे हैं. आपको बताएं कि रात 12 बजे लालू यादव ने अपने परिवार के साथ केक काटा. इस बार रोहिणी आचार्य भी सिंगापुर से पटना आईं हैं. हालांकि तेजप्रताप यादव फिलहाल बिहार से बाहर हैं.