VIDEO: रोहतास में प्रदर्शकारियों ने टोल प्लाजा को फूंका, BJP दफ्तर में तोड़ फोड़ - what is agneepath scheme
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के रोहतास में अग्निपथ योजना (Agnipath scheme protest) को लेकर बवाल मचा हुआ है. आक्रोशित युवा भारी संख्या में हर इलाके में तोड़ फोड़ मचा रहें हैं. वहीं सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. भाजपा कार्यालय में भी जम कर तोड़ फोड़ की गई. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि तरह सासाराम का टोल प्लाजा धू-धूकर जल रहा है. यह इलाका शिवसागर थाना क्षेत्र का है. उपद्रव की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती भी पहुंच गए हैं. छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र अग्निपथ स्कीम को वापस लेने और पुरानी भर्ती योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं.