गया में शुरू हो रहा है मिनी पितृपक्ष, जानें क्या है तैयारी - गया में मिनी पितृपक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
31 दिसंबर से गया में मिनी पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है. लेकिन यहां की तैयारी का जब ज्यजा लिया गया तो काफी कमिया नजर आई. बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं थी. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सच्चाई जानने की कोशिश की. देखें यह विशेष रिपोर्ट.