ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में बड़ा बदलाव, तबीयत के कारण फेरबदल - NITISH KUMAR

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गई. इस वजह से तीसरे चरण के प्रगति यात्रा में फेरबल किया है.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करते सीएम नीतीश कुमार
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 9:42 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है. इस वजह से फुलवारी शरीफ के महादलित टोले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं जा सके. जिसके कारण आज सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की जानकारी सामने आ रही है. सामान्य तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आ रही है. दोपहर में उनके रविवार वाले सारे कार्यक्रमों के अचानक रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है.

अब मंगलवार को जाएंगे पूर्णिया: सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है. डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए. मुख्यमंत्री को सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया में रहना था, लेकिन, अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह मंगलवार को पूर्णिया, बुधवार को कटिहार और गुरुवार को मधेपुरा में रहेंगे. हर शाम वह वापस पटना आ जाएंगे.

गांधी मैदान में झांकी देखते सीएम नीतीश कुमार
गांधी मैदान में झांकी देखते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

तीसरे चरण की प्रगति यात्रा: कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई थी. सीएम नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाने वाले थे और दोनों रात मधेपुरा में ठहरने के बाद 29 जनवरी को मधेपुरा में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौटने वाले थे.

गांधी मैदान में राज्यपाल से मिले थे सीएम: बता दें कि सीएम आवास में झंडोत्तोलन के बाद गांधी मैदान भी गए थे. जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया था. राज्यपाल से गर्मजोशी से मिले भी थे, लेकिन मुख्यमंत्री के अचानक अस्वस्थ होने के कारण कई तरह की सियासी चर्चा भी शुरू हो गई है. सुबह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में ठीक लग रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान में ही रहे. गांधी मैदान में पत्रकारों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया था.

2006 से सीएम महादलित टोले में फहराते है झंडा: कोरोना काल को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री रहते नीतीश कुमार हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को महादलित टोले में पहुंचकर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से झंडा फहराते थे. मुख्यमंत्री कई घोषणा भी करते थे और इसकी शुरुआत 2006 से ही मुख्यमंत्री ने की थी, लेकिन इस बार सारी तैयारी होने के बाद ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई है. इस वजह से फुलवारी शरीफ के महादलित टोले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं जा सके. जिसके कारण आज सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार होने की जानकारी सामने आ रही है. सामान्य तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आ रही है. दोपहर में उनके रविवार वाले सारे कार्यक्रमों के अचानक रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है.

अब मंगलवार को जाएंगे पूर्णिया: सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है. डॉक्टरों की सलाह पर ही सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए. मुख्यमंत्री को सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया में रहना था, लेकिन, अब संशोधित कार्यक्रम के तहत वह मंगलवार को पूर्णिया, बुधवार को कटिहार और गुरुवार को मधेपुरा में रहेंगे. हर शाम वह वापस पटना आ जाएंगे.

गांधी मैदान में झांकी देखते सीएम नीतीश कुमार
गांधी मैदान में झांकी देखते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

तीसरे चरण की प्रगति यात्रा: कैबिनेट विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई थी. सीएम नीतीश कुमार 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाने वाले थे और दोनों रात मधेपुरा में ठहरने के बाद 29 जनवरी को मधेपुरा में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौटने वाले थे.

गांधी मैदान में राज्यपाल से मिले थे सीएम: बता दें कि सीएम आवास में झंडोत्तोलन के बाद गांधी मैदान भी गए थे. जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया था. राज्यपाल से गर्मजोशी से मिले भी थे, लेकिन मुख्यमंत्री के अचानक अस्वस्थ होने के कारण कई तरह की सियासी चर्चा भी शुरू हो गई है. सुबह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में ठीक लग रहे थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान में ही रहे. गांधी मैदान में पत्रकारों को भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया था.

2006 से सीएम महादलित टोले में फहराते है झंडा: कोरोना काल को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री रहते नीतीश कुमार हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को महादलित टोले में पहुंचकर सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से झंडा फहराते थे. मुख्यमंत्री कई घोषणा भी करते थे और इसकी शुरुआत 2006 से ही मुख्यमंत्री ने की थी, लेकिन इस बार सारी तैयारी होने के बाद ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.