प्रचंड गर्मी से पहले ही गया में पानी की किल्लत शुरू, वार्ड-6 में गंभीर हुई समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
शहर का भौगोलिक स्थिति पथरीला है. भूमिगत जलस्त्रोत बहुत कम स्थानों पर है. शहर के अन्य स्थानों पर पाइपलाइन के जरिये पानी पहुंचाया जाता है. वहीं, गया नगर निगम के अंतर्गत कई ऐसे वार्ड हैं, जहां लोग पीने का पानी भी नहीं मिलता है. वार्ड नम्बर-6 में सालों पुराने कुआं के जरिये रात भर जगकर लोग पीने के लिए पानी भरते हैं. गया नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा कि निगम जल्द वहां अपनी राशि से पानी पहुंचाएगा.
Last Updated : Mar 25, 2021, 3:47 PM IST