पटना: बिहार में शीतलहर का कहर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंट अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग गाइडलाइन करने के साथ टोल फ्री नंबर जारी किया है. बढ़ते ठंड के कारण गया में 8 जनवरी तक कक्षा एक से 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
इन इलाकों में अलर्ट: मौसम विभाग ने पटना समेत पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर में 5 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 6 जनवरी को भी कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/CkbZTBySy9
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 4, 2025
इन इलाकों में येलो अलर्ट: पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में 9 बजे तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन इलाकों के लिए मौमस विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 4, 2025
बर्फबारी का असर: बता दें कि 4 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भारी बर्फबारी हुई. IMD के अनुसार बिहार में ठंडे दिन से लेकर अत्यधिक ठंडे दिन की स्थिति रही. 5 और 6 जनवरी तक उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है.
04.01.2025 के लिए मौसम की चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2025
Weather warning for 04.01.2025
Isolated heavy rainfall/ snowfall very likely over Jammu-Kashmir-Ladakh-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad on 04th January.
Cold wave conditions very likely in isolated pockets of Telangana on 04th January.
Cold… pic.twitter.com/P7bj2lqWQ3
टोल फ्री नंबर जारी: बिहार में ठंड ज्यादा होने के कारण आपदा प्रबंधन विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. इस दौरान शीतलहर से होने वाली परेशानी और बचाव के तरीके बताए हैं. इसके साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. आपात स्थिति में विभाग से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.
शीतलहर के दौरान स्वास्थ्य समस्याएं.....
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 4, 2025
ठंड से बचें। सुरक्षित रहें।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/d7lFXzWtVt
- टोल फ्री नंबर 1070
- हेल्पलाइन नंबर 0612-2294205/205
स्कूल बंद की मांग: इधर, पटना के मसौढ़ी में लोगों ने ठंड को देखते हुए चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग की है. गरीबों रिक्शा एवं ठेला चालकों के लिए रैन बसेरा की भी मांग कर रहे हैं. बढ़ती शीतलहर को देखते हुए स्कूल को बंद रखने की मांग की है, क्योंकि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. गया जिला प्रशासन ने अपने स्तर से 8 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की घोषणा कर चुका है लेकिन पूरे बिहार के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है.
किसानों के लिए ठंड फायदेमंद: बढ़ती ठंड और कोहरे कारण ट्रेन परिचालन में भी परेशानी हो रही है. यह तस्वीर पटना-गया रेल खंड की तस्वीर है. जहां पर कई एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियत समय से आधे घंटे विलंब से चल रही है. स्थानीय सिपाही यादव बताते हैं कि यह कोहरा किसानों के लिए फायदेमंद होगा. ठंड कम पड़ने के कारण दलहन फसल को नुकसान हो रहा था लेकिन ओस की बूंदे लाभदायक होगा. खासकर गेहूं के लिए कोहरा फायदेमंद साबित होगा.
शीतलहर के दौरान स्वास्थ्य समस्याएं.....
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 4, 2025
ठंड से बचें। सुरक्षित रहें।
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/wdJJggVRa0
यह भी पढ़ें: बिहार के 17 जिलों में शीतलहर का कहर, गया में स्कूल बंद करने का आदेश