कटिहार: बिहार के कटिहार में ट्रेन की चपेट में दो युवक की मौत हो गयी. दोनों की गणेश(26) और कालीचरण(35) के रूप में हुई है, जो सोनौली कंटिया टोला के रहने वाले थे. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
कटिहार में ट्रेन से कटकर मौत: घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र की है. परिजनों के मुताबिक गणेश और कालीचरण गोरफर काम शेफ्टी टैंक का निर्माण करने के लिए गए थे. काम खत्म करने के बाद दोनों रेलवे लाइन पर चलकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बारसोई की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए.
कान में लगा था ईयरफोन: गणेश का भाई अनिय राय ने बताया कि दोनों कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए आ रहे थे. ट्रेन ने पीछे से हॉर्न भी दी लेकिन ईयरफोन के कारण आवाज सुनाई नहीं दी. दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. एक ट्रेन के नीचे आ गया और दूसरा ट्रैक के किनारे फेका गया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.
"गणेश और काली चरण दोनों साथ में काम करने जाते थे. दोनों शेफ्टी टैंक बनाने का काम करते थे. रेलवे लाइन पर होकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. दोनों कान में ईयरफोन लगाए हुए था. ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और हादसा हो गया." -अनिल राय, मृतक का भाई
Stay smart, safety’s the best part!
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 4, 2025
Safety isn’t just a precaution, it’s a way of life. Make the smart choice every day, because your life matters. #SmartRailYatri pic.twitter.com/hbAs2HPEKb
पुल पार करने के दौरान हादस: कालीचरण के ससुर कालू राय ने बताया कि काम से लौटने के दौरान हादसा हो गया. बताया कि दोनों सोती पुल पार कर रहे थे. आधा पुल पार कर लिए थे, इसी दौरान ट्रेन आ गयी और दोनों चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को इसकी सूचना दी.
"दामाद गोरफर में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे. सोती पुल पार कर रहे थे इसी दौरान बारसोई से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए." -कालू राय, मृतक का ससुर
छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, जीआरपी की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गयी है कि किस परिस्थिति में ऐसा हादसा हो गया. कटिहार रेल एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है.
"जीआरपी ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी हैं." -डॉ.संजय भारती, कटिहार रेल एसपी
Stay cool, and follow the safety rules!
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 3, 2025
Stay calm and follow the guidelines to make every journey safe and smooth.
Do not risk your life for a minute of thrill. pic.twitter.com/mat521q3z6
24 घंटे में 5 की मौत: बता दें कि बिहार में बीते चौबीस घंटे के अंदर रेलवे ट्रैक पर कुल 5 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बेतिया जिले में रेलवे ट्रैक पर पब्जी खेलने के दौरान तीन किशोर की मौत हो गयी थी. घटना के बाद भी लोग सीख नहीं ले रहे हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: पटरी पर बैठकर खेल रहा था PUBG, ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत