JLNMCH में कोरोना वार्ड के नर्सों ने मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस - कोविड-19
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुरः जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड के नर्सों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हाथ से फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र को बनाकर, उन्हें पुष्पांजलि कर याद किया. इस दौरान सभी नर्सों ने एक दूसरे को बधाई दी. 12 मई को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. बीमार लोगों के स्वस्थ करने में जितना योगदान डॉक्टरों का होता है, उतना ही नर्स का भी होता है. नर्स पेशेंट की हर तरह से देखभाल करती है, ऐसे में उनको धन्यवाद देने और उनके योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है.