नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने 10 नई ट्रेनें शुरू की हैं. यह ट्रेनें बिना रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. रेलवे ने यह कदम बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए उठाया है. भारतीय रेलवे इन ट्रेनों की सेवा उन रूट्स पर देगा जहां यात्रियों की संख्या अधिक है.
इन ट्रेन में सफर करने के लिए रेल यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि उन्हें स्टेशन के टिकट काउंटर से जनरल टिकट खरीदना होगा. इसके अलावा, वे यूटीएस ऐप के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों में जनरल और चेयर कार कोच होंगे. IRCTC की नई ट्रेनें देश भर के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी.
ट्रेनों का रूट और शेड्यूल
- मुंबई-पुणे सुपरफास्ट सुबह साढ़े सात बजे मुंबई से रवाना होगी और 11 बजे पुणे पहुंचेगी.
- हैदराबाद-विजयवाड़ा एक्सप्रेस सुबह साढ़े सात बजे हैदराबाद से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी.
- दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे जयपुर पहुंचेगी.
- लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस सुबह 7 बजे लखनऊ से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी पहुंचेगी.
- कोलकाता-पटना इंटरसिटी सुबह 5 बजे कोलकाता से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे पटना पहुंचेगी.
- अहमदाबाद-सूरत फास्ट ट्रेन सुबह 7 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सूरत पहुंचेगी.
- पटना-गया एक्सप्रेस सुबह 6 बजे पटना से रवाना होगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर गया पहुंचेगी.
- जयपुर-अजमेर फास्ट ट्रेन जयपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी.
- चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेस चेन्नई से सुबह 8 बजे रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बैंगलोर पहुंचेगी.
- भोपाल-इंदौर इंटरसिटी भोपाल से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजे इंदौर पहुंचेगी.
कितना होगा किराया?
दिल्ली से जयपुर तक जनरल कोच का किराया 150 रुपये है, जबकि सीटिंग के लिए 300 रुपये है. वहीं, मुंबई से पुणे तक जनरल कोच का किराया 120 रुपये है, वहीं सीटिंग के लिए 250 रुपये देने होंगे . कोलकाता से पटना तक जनरल कोच का किराया 200 रुपये है और सीटिंग के लिए यात्रियों को 400 रुपये देने होंगे.
ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
इसके लिए आपको स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाना होगा.इसके अलावा आप आप अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (UTS) मोबाइल ऐप का उपयोग करके भी टिकट खरीद सकते हैं. साथ ही इन ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं.