ETV Bharat / sports

'विराट कोहली वाइट बॉल क्रिकेट के GOAT हैं', पूर्व भारतीय कप्तान ने की 'किंग' की तारीफ - SOURAV GANGULY PRAISES VIRAT KOHLI

विराट कोहली को इस पूर्व भारतीय कप्तान ने वाइट बॉल क्रिकेट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

Virat Kohli
विराट कोहली (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 21, 2025, 1:46 PM IST

कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. इस सीरीज के बाद उनके संन्यास की अफवाहें भी खूब उड़ी. इन सबके बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज को सौरव गांगुली का समर्थन मिला है. 'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' ने दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज की जमकर तारीफ की हैं और उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट का GOAT बताया है.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार की शाम को कोलकाता में आयोजित 'एन इवनिंग टू मीट द चैंपियंस' कार्यक्रम में उपस्थित होकर भारतीय क्रिकेट के बारे में खुलकर बात की. पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है.

गांगुली ने की कोहली की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की बल्लेबाजी की नाकामी पर उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली की तारीफ की है. गांगुली के अनुसार, 'विराट कोहली जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है. उनके नाम 80 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जो एक अविश्वसनीय उपलब्धि है'.

कोहली वाइट बॉल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
गांगुली ने कहा, मेरे लिए, वह सफेद गेंद के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ (GOAT) खिलाड़ी हैं. लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था. इससे पहले वह यहां (भारत में) संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद मुझे लगा कि यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी. लेकिन ऐसा होता है. सभी क्रिकेटरों की अपनी कमजोरियां होती हैं ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है जिसे इसका सामना न करना पड़ा हो'.

विराट में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी
कोहली के संन्यास पर टिप्पणी करते हुए, गांगुली ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक चुनौती है. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह लंबे समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन सफेद गेंद वाले खिलाड़ी हैं. वह इन परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे'.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, 'भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के दावेदारों में से एक है. खासकर 50 ओवर के विश्व कप और टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन के बाद'. 'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के बाद रोहित भी अलग नजर आएंगे. हालांकि महाराज विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर थोड़े चिंतित हैं. उन्होंने कहा, 'भारत की बल्लेबाजी लाल गेंद के फॉर्मेट में बेहतर होनी चाहिए जहां गेंद स्विंग होती है'. साथ ही सौरव ने कहा कि हालांकि वह मोहम्मद शमी की राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर आशावादी हैं, लेकिन शुरुआत में घबराहट भरा दबाव रहेगा.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. इस सीरीज के बाद उनके संन्यास की अफवाहें भी खूब उड़ी. इन सबके बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज को सौरव गांगुली का समर्थन मिला है. 'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' ने दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज की जमकर तारीफ की हैं और उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट का GOAT बताया है.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार की शाम को कोलकाता में आयोजित 'एन इवनिंग टू मीट द चैंपियंस' कार्यक्रम में उपस्थित होकर भारतीय क्रिकेट के बारे में खुलकर बात की. पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है.

गांगुली ने की कोहली की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की बल्लेबाजी की नाकामी पर उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली की तारीफ की है. गांगुली के अनुसार, 'विराट कोहली जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है. उनके नाम 80 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जो एक अविश्वसनीय उपलब्धि है'.

कोहली वाइट बॉल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
गांगुली ने कहा, मेरे लिए, वह सफेद गेंद के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ (GOAT) खिलाड़ी हैं. लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था. इससे पहले वह यहां (भारत में) संघर्ष कर रहे थे, लेकिन पर्थ में शतक लगाने के बाद मुझे लगा कि यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी. लेकिन ऐसा होता है. सभी क्रिकेटरों की अपनी कमजोरियां होती हैं ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है जिसे इसका सामना न करना पड़ा हो'.

विराट में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी
कोहली के संन्यास पर टिप्पणी करते हुए, गांगुली ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक चुनौती है. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह लंबे समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन सफेद गेंद वाले खिलाड़ी हैं. वह इन परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे'.

भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, 'भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के दावेदारों में से एक है. खासकर 50 ओवर के विश्व कप और टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन के बाद'. 'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के बाद रोहित भी अलग नजर आएंगे. हालांकि महाराज विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर थोड़े चिंतित हैं. उन्होंने कहा, 'भारत की बल्लेबाजी लाल गेंद के फॉर्मेट में बेहतर होनी चाहिए जहां गेंद स्विंग होती है'. साथ ही सौरव ने कहा कि हालांकि वह मोहम्मद शमी की राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर आशावादी हैं, लेकिन शुरुआत में घबराहट भरा दबाव रहेगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.