'दूध का कर्ज' छोड़ 'फर्ज' निभा रही हैं पटना की निशि, देखें यह विशेष रिपोर्ट - patna news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक तरफ जहां लोगों के बीच डर का माहौल है वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना मरीजों के बीच रहकर दिन-रात उनकी सेवा कर रहे हैं. धरती के 'भगवान' कहे जाने वाले डॉक्टर हों, नर्स हों या फिर लैब टेक्नीशियन हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. ऐसी एक कोरोना फाइटर हैं निशि पांडेय जो अपने परिवार और स्वास्थ्य की बिना परवाह किए अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.