Bihar Politics: 'सम्राट चौधरी के व्यवहार से सदन में शर्मसार हुई BJP, आत्ममंथन करे पार्टी'- JDU प्रवक्ता - Bihar Assembly Monsoon Session

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 13, 2023, 10:11 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है ऐसे में विपक्ष लगातार हमलावार है. दूसरी ओर महागठबंधन के नेता भी बीजेपी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं जाने दे रहे हैं. इसकी कड़ी में जेडीयू मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बड़बोलेपन के चलते पहली बार सदन में भारतीय जनता पार्टी को शर्मसार होना पड़ा है.  बुधवार को मीडिया से बातें करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को बीजेपी सदस्यों ने भी स्वीकार किया और कहा कि सम्राट चौधरी के मुंह से वो आपत्तिजनक शब्द निकल गया,जो कि बिलकुल गलत है. नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वो विनम्रता भूल गए हैं. जबकि बीजेपी ने उन्हें इतना बड़ा पद दिया तो उन्हें विनम्र होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पगड़ी लगाकर वो भाषाई मर्यादा भूल गए हैं जबकि उन्हें पगड़ी लगाकर मर्यादा का पालन करना चाहिए. सम्राट चौधरी के भाषाई मर्यादा भूलने के चलते बीजेपी को सदन में शर्मसार होना पड़ा है इसलिए बीजेपी को इस बात पर आत्ममंथन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.