Chapra News: छपरा में जेडीयू का प्रदर्शन, केंद्र की नीतियों के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस - JDU protested in Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2023, 8:07 PM IST
छपरा: बिहार के छपरा में जेडीयू ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के कथित संविधान विरोधी नीति और जातीय जनगणना में केंद्र सरकार के विरोध को लेकर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान मशाल यात्रा भी निकाली गई. यह मशाल यात्रा छपरा नगर निगम कार्यालय परिसर से शुरू होकर विभिन्न भागों से गुजरती हुई नगर पालिका चौक पर आकर समाप्त हुई. विरोध प्रदर्शन के पहले सभा को संबोधित करते हुए जेडीयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी सरकार है. संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है. महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ रही है. इसी के विरोध में हमलोगों ने मार्च निकाला है. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना कराया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने अपने अटॉर्नी जनरल के माध्यम से इसका विरोध किया है और इसके खिलाफ याचिका दायर की है. जेडीयू नेताओं ने कहा कि देश की सत्ता में आसीन सरकार देश के लोकतंत्र पर हमला कर रही है और संविधान के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रही है, इसका जनता दल यूनाइटेड लगातार विरोध कर रहा है.