Patna News: मसौढ़ी में ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम, JDU कार्यकर्ता ग्रामीणों में बांट रहे मोहब्बत और सद्भाव - ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के तहत जेडीयू नेताओं ने गांव-गांव में कार्यक्रम करना शुरू कर दिया है. इसके के दौरान उन्होंने कहा है कि बीजेपी समाज में नफरत का बीज बोने का काम कर रही है लेकिन जेडीयू कभी भी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी. इसलिए गांव-गांव जाकर ग्राम संसद एवं सद्भाव कार्यक्रम आयोजित कर वो लोगों के बीच सद्भाव का संदेश दे रहे हैं. जेडीयू की महासचिव नूतन पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा सभी गांव में किया जाना है. इसके अलावा जितने भी उनके लोक कल्याणकारी योजनाएं जो धरातल पर चल रही है उसके बारे में गांव के लोगों को न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि उस योजना से वो लाभ ले सके उसके बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा नफरत फैलाने वाले लोगों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. महिला सेल के जिला उपाध्यक्ष कुमारी खुशबू रानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत महिलाओं को 50% आरक्षण दे रहे हैं. इसके बाद शराबबंदी कर महिलाओं के सम्मान में नीतीश कुमार ने करोड़ों रुपए के राजस्व को लात मार दिया है. इससे सरकार को राजस्व हानि हो रही है बावजूद मुख्यमंत्री ने महिलाओं के मान सम्मान को रखा है. वहीं जिला प्रभारी मनोज गिरी ने कहा कि सीएम के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को आज गांव गांव में बताना बेहद जरूरी है.