ETV Bharat / bharat

दिल्ली में शीशमहल, राजमहल की लड़ाई अब झुग्गी पर आई! BJP बोली, 'बौखलाहट में केजरीवाल की पार्टी' - RP SINGH ON DELHI ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. शीशमहल, राजमहल के बाद झुग्गी और मुफ्त रेवड़ियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन सबके बीच ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत की.

Etv Bharat
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने आम आदमी पर कसा तंज (ETV Bharat and ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 9:09 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और मुकाबले में 3 मुख्य पार्टियां आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हैं. मगर कुछ अन्य पार्टियां जैसे एआईएमआईएम, बसपा,आरपीआई जैसी पार्टियां भी अपने भाग्य आजमा रहीं हैं.

देखा जाए तो भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच रोज वार पलटवार का खेल चल रहा है. कभी झुग्गी तो कभी शीशमहल और राजमहल तो कभी मुफ्त की रेवड़ियों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इन तमाम मुद्दों पर बात करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी (आप) की जमीन दिल्ली से खिसक गई है और इसी बौखलाहट में वो रोज नए नए आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत (ETV Bharat)

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल झुग्गी झोपड़ी तोड़ने का जो आरोप लगा रहे है ये सरासर झूठा प्रचार है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ओर प्रधानमंत्री मोदी खुद झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को सम्मान से जीने के लिए फ्लैट आवंटित किए हैं. ये केजरीवाल की सरकार ने तो उन्हें झुग्गी में ही छोड़ दिया था.

उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार ने न तो झुग्गियों में कोई सुविधा दी न ही उनके बच्चों के कोई कार्यक्रम करने लायक जगह दी. आरपी सिंह ने कहा, ये सब सुविधाएं हमारी सरकार ने दिए...शौचालय बनाकर दिया ताकि महिलाएं सम्मान के साथ जी सके. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार झूठ वायदे करती है. मुफ्त में महिलाओं को पैसे देने की रेवड़ियों दे रही है. जबकि इनकी सरकार (आप) ने जो पंजाब में वायदे किए वो आज तक नहीं दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि, झूठे आरोपों को लेकर आप पार्टी चुनाव आयोग जाती है और फिर सभी संवैधानिक संस्थाओं पर भी आरोप लगाती है.

भाजपा का कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से झूठ और भ्रष्टाचार का जाल राज्य की सरकार ने फैलाया है, उस पर जनता इस बार झांसे में नहीं आएगी. भाजपा नेता ने इस सवाल पर कि, सीलमपुर के प्रचार से अब राहुल गांधी के भी दिल्ली चुनाव में एंट्री हो चुकी है और कांग्रेस दावे कर रही की दिल्ली का विकास उनकी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने की थी और जनता को कांग्रेस पर ही भरोसा है.

इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि, शीला दीक्षित ने विकास जरूर किया था मगर अब जनता उन्हें भूल चुकी है. उन्होंने कहा कि, आज जनता कांग्रेस के नाम पर वोट नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया कि, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी, बिहार की एंट्री, आखिर क्या बोल गए केजरीवाल? मच गया सियासी घमासान

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और मुकाबले में 3 मुख्य पार्टियां आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हैं. मगर कुछ अन्य पार्टियां जैसे एआईएमआईएम, बसपा,आरपीआई जैसी पार्टियां भी अपने भाग्य आजमा रहीं हैं.

देखा जाए तो भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच रोज वार पलटवार का खेल चल रहा है. कभी झुग्गी तो कभी शीशमहल और राजमहल तो कभी मुफ्त की रेवड़ियों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इन तमाम मुद्दों पर बात करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी (आप) की जमीन दिल्ली से खिसक गई है और इसी बौखलाहट में वो रोज नए नए आरोप लगा रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से खास बातचीत (ETV Bharat)

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल झुग्गी झोपड़ी तोड़ने का जो आरोप लगा रहे है ये सरासर झूठा प्रचार है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ओर प्रधानमंत्री मोदी खुद झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को सम्मान से जीने के लिए फ्लैट आवंटित किए हैं. ये केजरीवाल की सरकार ने तो उन्हें झुग्गी में ही छोड़ दिया था.

उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार ने न तो झुग्गियों में कोई सुविधा दी न ही उनके बच्चों के कोई कार्यक्रम करने लायक जगह दी. आरपी सिंह ने कहा, ये सब सुविधाएं हमारी सरकार ने दिए...शौचालय बनाकर दिया ताकि महिलाएं सम्मान के साथ जी सके. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार झूठ वायदे करती है. मुफ्त में महिलाओं को पैसे देने की रेवड़ियों दे रही है. जबकि इनकी सरकार (आप) ने जो पंजाब में वायदे किए वो आज तक नहीं दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि, झूठे आरोपों को लेकर आप पार्टी चुनाव आयोग जाती है और फिर सभी संवैधानिक संस्थाओं पर भी आरोप लगाती है.

भाजपा का कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से झूठ और भ्रष्टाचार का जाल राज्य की सरकार ने फैलाया है, उस पर जनता इस बार झांसे में नहीं आएगी. भाजपा नेता ने इस सवाल पर कि, सीलमपुर के प्रचार से अब राहुल गांधी के भी दिल्ली चुनाव में एंट्री हो चुकी है और कांग्रेस दावे कर रही की दिल्ली का विकास उनकी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने की थी और जनता को कांग्रेस पर ही भरोसा है.

इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि, शीला दीक्षित ने विकास जरूर किया था मगर अब जनता उन्हें भूल चुकी है. उन्होंने कहा कि, आज जनता कांग्रेस के नाम पर वोट नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया कि, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी, बिहार की एंट्री, आखिर क्या बोल गए केजरीवाल? मच गया सियासी घमासान

Last Updated : Jan 13, 2025, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.