Ram Navami 2023: गया में धूमधाम से निकाली गई रामनवमी की शोभा यात्रा, महिला शक्ति भी हुई शामिल - Ram Navami 2023

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 30, 2023, 10:23 PM IST

गया : बिहार के गया में रामनवमी की शोभा यात्रा (Shobha Yatra In Ram Navami) धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा में जय श्री राम का उद्घोष गुंजायमान हुआ. शोभायात्रा में नारी शक्ति का भी प्रदर्शन किया गया. गया शहर में 106 स्थानों से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई. रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. गया में हिंदू युवा शक्ति संघ के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई. विभिन्न स्थानों से रामनवमी की शोभायात्रा निकली. रामनवमी पूजा समिति के बैनर तले भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि मखलोटगंज बारी रोड से निकली. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई और नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया. गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस में शामिल हुए. पगड़ी पहन हाथों में तलवार लिए उन्होंने जय श्री राम का उद्घोष किया. डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आज रामनवमी की शोभा यात्रा बिहार के कोने-कोने में निकाली जा रही है. वहीं, वार्ड 19 की महिला पार्षद मुन्नी देवी के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा जुलूस निकाली गई. इसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. महिलाओं ने हाथों में तलवार रखी थी और जय श्री राम का उद्घोष कर रही थी. माथे पर पगड़ी पहनकर और हाथ में तलवार लेकर काफी उत्साह में थी और जय श्री राम का उद्घोष कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.