पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे बाद आज जदयू कार्यालय पहुंचे. आज जदयू कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी जदयू कार्यालय पहुंचे थे. इसके बाद ललन सिंह ने कहा- ''क्या आप लोग नहीं देख रहे हैं? मुख्यमंत्री प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं.''
ललन सिंह का विरोधियों पर पलटवार : राजनीतिक विरोधी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार सुस्त हो गए हैं और थक गए हैं. इस पर ललन सिंह ने जवाब दिया, ''राजनीतिक विरोधियों के पास कोई काम नहीं है, तो वे कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही. वे अपनी भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल, वे परमानेंट विरोधी दल बने रहना चाहते हैं.''
भारत रत्न जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। (1/2) pic.twitter.com/zBHTZ5T4B0
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 17, 2025
लालू यादव पर ललन सिंह का तंज: लालू यादव ने कहा कि हम बिहार में सरकार नहीं बनने देंगे, इस पर ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ''वे तो बीते 20 साल से सरकार बनने से रोक रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पाए. जब वे जेल में थे, तब भी कुछ नहीं कर सके. बिहार की जनता अब 2005 से पहले के दौर को भूल नहीं सकती. वह पुराने दौर में लौटना नहीं चाहती.''
तेजस्वी पर ललन सिंह का तंज : तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग आज लालू यादव का विरोध कर रहे हैं, वे कल उन्हें भारत रत्न देने की मांग करेंगे, इस पर ललन सिंह ने जवाब दिया, वे अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं. लालू यादव को आखिर किस बात के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए? बिहार को बर्बाद करने के लिए? अपराधियों का राज कायम करने के लिए?
''1990 से 2005 के बीच बिहार की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है.उस समय न सड़क थी, न बिजली, न कानून-व्यवस्था. उस दौर में बिहार का सालाना बजट मात्र 25-28 हजार करोड़ रुपये का था, जबकि आज नीतीश कुमार के शासन में यह 270 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह कोई पेड़ नहीं था, जिस पर खाद-पानी डालकर बजट बढ़ा दिया गया. नीतीश कुमार ने ईमानदारी से जनता का पैसा जनता के विकास में लगाया.''- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
'लालू ने किए घोटाले' : ललन सिंह ने कहा, लालू यादव के शासन में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, स्लेट घोटाला, न जाने कितने घोटाले हुए. वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की राह पकड़ी है. ललन सिंह ने कहा, लालू यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. पुराने समय में जब बिहार में बाढ़ आती थी, तो वे कहते थे, 'बाढ़ आती है, तो तरह-तरह की मछलियां मिलती हैं, गरीब लोग मछली खाते हैं, बाढ़ तो अच्छी चीज है. जबकि 2006-07 में जब बिहार में बाढ़ आई थी, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर बाढ़ प्रभावित परिवार तक 1 क्विंटल अनाज पहुंचाया. यही वजह है कि मिथिलांचल के लोग उन्हें 'क्विंटल बाबा' कहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'ब्लैक होल में चला गया इंडिया गठबंधन', भूपेंद्र यादव बोले- 'पहले हमारे खिलाफ थे अब एक-दूसरे के खिलाफ'