बेतिया: जैसे-जैसे बेटी सयानी होती है, वैसे-वैसे उसके पिता की चिंता भी बढ़ती चली जाती है. पाई-पाई जोड़कर वह न केवल सपने बुनता है बल्कि अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए खुद को गिरवी रखने से भी नहीं चूकता. लेकिन जब उसी पिता को उसकी मेहनत की कमाई से जुटाए गए पैसे बदमाश ठगी कर भाग जाए, तो उसके दुख को शायद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
बेतिया में बुजुर्ग से लाखों की ठगी: बिहार के बेतिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मुफस्सिल थाना के सिंगाछापर निवासी 54 वर्षीय विनोद दुबे अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए गए पैसे बैंक से निकालकर घर जा रहे थे तभी ठगों ने बड़ी चतुराई से घटना को अंजाम दिया. रुपये गायब होने के बाद परेशान बाप को कुछ सूझ नहीं रहा था कि अब क्या करें. आनन-फानन में मुफस्सिल थाने में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया.
अप्रैल में बेटी को होनी है शादी: दरअसल, विनोद दुबे की बेटी की शादी अप्रैल में होने वाली है. वे ड्राइवरी करके अपना परिवार चलाते है. शादी की तैयारी के लिए उन्होंने महावतटोली स्थित एसबीआई से एक लाख रुपया 13 फरवरी को निकाला. दोपहर 12 बजे वे पैसा लेकर साइकिल से अपने घर ब्लॉक रोड होते हुए जा रहे थे.
ठगों ने थैला पर थूक कर मांगी माफी: बताया जाता है कि घर जाने के दौरान ब्लॉक रोड में दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और उनके साइकिल के हैंडल में फंसाए गए पैसा वाले थैले पर पान का पीक थूक दिया. उसके बाद अपराधियों ने माफी मांगते हुए कहा कि चलिए इसको साफ कर दे रहे है. उन्होंने इनकार किया तो जबरन उन्हें चापाकल पर ले गए और थैला धोने लगे.
थैला साफ करने के बहाने उड़ाए रुपये: बुजुर्ग पिता ने अपराधियों ने कहा कि रुपया भींग गया है गमछा दीजिए उसमें लपेट कर रख दे रहे है. इसके बाद अपराधियों ने गमछा में पैसा लपेट कर झोला में रखा और साइकिल में लटका दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. विनोद दुबे वहां से 10 कदम आगे बढ़े तो पासबुक उनके झोला से नीचे गिर गया. साइकिल रोक कर देखा तो झोला नीचे से कटा हुआ था. उसमें रखा हुआ पैसा गायब था.
"विनोद दुबे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - अभिराम सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
'आपका नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड हो गया..' और फिर अकाउंट से 2.49 लाख निकासी का आ गया SMS