बक्सर में संत समागम का आयोजन, पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदचार्य स्वामी नौ दिनों तक करेंगे कथा - पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदचार्य स्वामी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के बक्सर (Buxar News) में पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदस्वामी श्री रामभद्राचार्य जी के प्रवचन से स्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. अहिल्या धाम, अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यकम श्रीराम कर्मभूमि न्यास की ओर से किया गया. यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा. वहीं देव दीपावली ( Dev Diwali in Buxar) पर चौदह लाख रंग बिरंगे दीपों से मंदिर जगमग करने लगा. कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी रहे. बता दें कि आठ नवंबर को संत सम्मेलन में मोहन भागवत का आगमन होगा.