पटना: राजधानी पटना में सनातन धर्म प्रोटक्शन बिल को लागू करने की मांग को लेकर रविवार को पटना के सिविल कोर्ट और हाई कोर्ट के दर्जनों वकील पोस्टर बैनर लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी दफ्तर के बाहर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की.
पटना में वकीलों का प्रदर्शन: बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता श्वेत रंजन ने कहा की गौवंश की रक्षा हिंदू के धार्मिक हित को लेकर हम लोग जो कानून चाहते हैं. उसे जल्द बनना चाहिए. सनातन धर्म प्रोटेक्शन बिल अब सरकार को लानी चाहिए. जिससे सनातन के सभी पहलू का रक्षा किया जा सकेगा.
बंग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार: उन्होंने कहा की आज हम बीजेपी कार्यालय इसीलिए आए है की हिंदुओं का वोट बीजेपी ही लेती है तो उन्हें हिंदू के हक में कोई ना कोई बड़ा निर्णय भी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा की बंग्लादेश के हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है. सरकार चुप है. ये कहीं से उचित नहीं है. बांग्लादेशी हिंदुओं पर जिस तरीके से अत्याचार हो रहा है. सरकार वहां के हिंदुओं का सपोर्ट करें सहयोग करें.
सनातन धर्म संरक्षण कानून लागू हो: उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संरक्षण कानून लागू किया जाए जिससे कि मंदिर-मठ सरकार मुक्त करें. उनका पैसा सरकार का नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा की देश में मस्जिद और दरगाह पर टैक्स नहीं है लेकिन हिंदू के मंदिरों पर टैक्स है. सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना होगा.
"अगर हिंदू गोवंश गंगा सनातन धर्म की रक्षा करना है तो भारत के सरकार को इस तरह का बिल लाना होगा. हिंदुओं का वोट भारतीय जनता पार्टी लेती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी को सनातन धर्म प्रोटक्शन बिल लागू करना ही होगा."-श्वेत रंजन, अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें