Bageshwar Baba: 'बाबा के दर्शन से ही भाग्य बदल जाते है..', धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से भक्त उत्साहित - पटना में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर काफी विवादों के बाद पटना पहुंच गए हैं. वो एयरपोर्ट से सीधा पटना के पनाश होटल में आकर रुके हुए हैं जहां बीजेपी के तमाम सांसद भी मौजूद हैं. काफी राजनीतिक बयानबाजी के बाद धीरेंद्र कृष्ण पटना पहुंच गए हैं और यहां से अब पाली मठ पहुंचेंगे. हालांकि वो अभी पटना के पास होटल में ठहरे हुए हैं जहां सांसद मनोज तिवारी, रामकृपाल यादव के साथ तमाम कई नेता मौजूद हैं. वही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं जो जय श्रीराम के नारे लगा रहे है. वहीं बाबा की सरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से तैनात है और किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. श्रद्धालु होटल के बाहर बाबा बागेश्वर का एक झलक पाने को बेताब होकर इंतजार कर रहे है.