Sawan Somwar 2023: सावन के छठे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़, बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में कर रहे जलाभिषेक - Baba Biteshwarnath Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: एक तरफ पूरे देश में सावन माह की धूम है और ऐसे में तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. सावन महीने की छठी सोमवारी पर पूरे देश और प्रदेश के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सावन महीने के छठे सोमवारी पर अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाखों संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के तरफ से श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसर के आसपास तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था भी किया गया है. बाबा के दर्शन के लिए रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग से लोगो की भीड़ भी पहुंच रही है और पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है. पूरे इलाके में हर-हर महादेव का नारा लगता दिख रहा है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था हो या पुरुषों के लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है. मंदिर के पुजारी चंदन मिश्रा ने बताया कि आज सावन महीने की छठी सोमवारी है साथ ही आज काफी अच्छा दिन है एक तरफ सावन का महीना चल रहा है. साथ ही पुरुषोत्तम मास की सोमवारी है जिससे आज का दिन काफी अच्छा है सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा है अपने पति और बच्चों के लिए बाबा का जलाभिषेक करें और पूजा भी करें.