सिवान: बिहार की सिवान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 124 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर तस्कर गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 25 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है.
गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार: असल में पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी. उसी दौरान जब पुलिस ने कार को रोका तो उसमें सवार दोनों लोग भागने लगे. पुलिस उन कार सवारों को दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा मिला. पूरा मामला जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव का है.
वाहन चेकिंग के क्रम में मिली सफलता
— SIWAN POLICE (@sp_siwan) February 9, 2025
.
.#digsaran #HainTaiyaarHum #BiharPolice @followers#Bihar #BiharHomeDept#SiwanNews pic.twitter.com/mIGyjkbXgm
फिल्मी स्टाइल में छिपाकर रखा था गांजा: गांजे को बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में एक बोरे में बंद कर कार के अंदर छिपाकर रखा गया था. हालांकि यह गांजा कहां से आ रहा था और कहां उसकी डिलिवरी देनी थी, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों पूर्वी चंपारण जिले के भेलही गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार और गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी शारदा प्रसाद के पुत्र ध्रुव कुमार के रूप में हुई है.
क्या बोली पुलिस?: वहीं, पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 124 किलो गांजा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इसके पीछे कौन हैं? जो भी गांजा तस्करी में शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ओडिशा टू बिहार! साड़ी के बंडल में छिपाकर ला रहे थे 56 किलो गांजा, जानें फिर क्या हुआ?