समस्तीपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने घूसखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि सुधर जाएं, वरना वह उनलोगों का इलाज कर देंगे. हालांकि अपनी बात रखते हुए उन्होंने अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. बंशीधर ने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़कर वह जूते से पीटेंगे.
'घूसखोर अधिकारी को जूते से पीटेंगे': विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगे तो वीडियो या फोटो उपलब्ध कराएं, फिर उन घूसखोरों को पकड़कर जूते से पीटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार भ्रष्टाचार और घूसखोरी से त्रस्त है. बिना रिश्वत लिए किसी भी ऑफिस में कोई काम नहीं होता. नीचे से लेकर ऊपर तक हर अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्ट है. इसलिए जब भी कोई अधिकारी और कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगें तो फौरन शिकायत करें.
"पकड़कर जूता से पीटेंगे उस पदाधिकारी और कर्मचारी को, जो घूस मांगता है. मैं पूरे होशोहवास में बोल रहा हूं. यह असंसदीय शब्द मैं बोल रहा हूं लेकिन उसका इलाज कर देंगे. चूकि घूसखोरी से भाई त्रस्त है पूरा बिहार. बिना पैसा का एक काम नहीं होता है किसी कार्यालय में. नीचे से ऊपर तक पूरा भ्रष्ट है."- बंशीधर ब्रजवासी, निर्दलीय विधान पार्षद, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
अधिकारी-कर्मचारी पर बरसे बंशीधर ब्रजवासी: दरअसल, रविवार को जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनता महाविद्यालय सिंघिया बुजुर्ग परिसर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य सह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बंंशीधर ब्रजवासी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. यह आयोजन परिवर्तनकारी शिक्षक संघ विभूतिपुर की ओर से किया गया था. जहां अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हड़काते हुए कहा कि जो लोग भी भ्रष्टाचार में शामिल हैं, वह सुधर जाएं.
![Banshi Dhar Brajwasi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23510155_thumbb.jpg)
'शिक्षकों के लिए आवाज उठाता रहूंगा': बंंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ा घोटाला शिक्षा विभाग में हुआ है और मैं इसी विभाग का स्पेशलिस्ट हूं. उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों के सवालों को लेकर सड़कों पर लड़ रहे थे, अब सदन में भी आपकी आवाज गूंजेगी. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन की बातें क्यों नहीं हो सकती? इसके साथ ही एमएलसी ने कहा कि अब शिक्षकों का शोषण ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. जल्द ही बिहार में नई राजनीति का उदय होगा.
ये भी पढे़ं:
सस्पेंड हो गए लेकिन झुके नहीं! शिक्षकों के लिए KK पाठक से भी टकरा चुके हैं वंशीधर ब्रजवासी
कौन हैं बंशीधर ब्रजवासी? जिन्होंने MLC उपचुनाव में नीतीश-तेजस्वी और प्रशांत किशोर को दी पटखनी