ETV Bharat / state

गोलियों की आवाज से थर्रा उठा सदर अस्पताल! बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर को दाग दी गोली - FIRING IN SAHARSA

सहरसा में फायरिंग की घटना सामने आयी है. सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर को गोली मारी गयी है. जख्मी की स्थिति गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 7:29 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 7:47 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल में फायरिंग की गयी. रविवार को बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को गोली मारी है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. जख्मी को सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही पुलिस: जख्मी की पहचान सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर संजीव कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. अपराधियों की पहचान करने के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे क्या कारण था?

saharsa sadar hospital
सहरसा सदर अस्पताल (ETV Bharat)

अस्पताल प्रशासन में दहशत: सदर अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात से अस्पताल कर्मी और मरीजों के परिजन डरे हुए हैं. सुरक्षा गार्डों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

क्या कहते हैं अधिकारी?: इस मामले में सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जाच कर रही है. पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य इक्ट्ठा कर रही है. आसपास मौजूद लोगों से इस घटना की जानकारी ले रही है.

"अभी तक जो पता चला है संजीव कुमार सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर हैं, उन्हीं के साथ गोलीबारी की घटना हुई है. परिजनों ने गोली मारने वाले का नाम भानू रजक बताया है. प्रतीत हो रहा है कि दो गोली लगी है. इसकी हमलोग जांच कर रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें: तेल भरवाया और फिर पेट्रोल पंप कर्मी पर तान दी पिस्टल, बिहार में लूट का लाइव VIDEO

सहरसा: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल में फायरिंग की गयी. रविवार को बेखौफ अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को गोली मारी है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. जख्मी को सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही पुलिस: जख्मी की पहचान सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर संजीव कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. अपराधियों की पहचान करने के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे क्या कारण था?

saharsa sadar hospital
सहरसा सदर अस्पताल (ETV Bharat)

अस्पताल प्रशासन में दहशत: सदर अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात से अस्पताल कर्मी और मरीजों के परिजन डरे हुए हैं. सुरक्षा गार्डों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सहरसा में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

क्या कहते हैं अधिकारी?: इस मामले में सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जाच कर रही है. पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य इक्ट्ठा कर रही है. आसपास मौजूद लोगों से इस घटना की जानकारी ले रही है.

"अभी तक जो पता चला है संजीव कुमार सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर हैं, उन्हीं के साथ गोलीबारी की घटना हुई है. परिजनों ने गोली मारने वाले का नाम भानू रजक बताया है. प्रतीत हो रहा है कि दो गोली लगी है. इसकी हमलोग जांच कर रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें: तेल भरवाया और फिर पेट्रोल पंप कर्मी पर तान दी पिस्टल, बिहार में लूट का लाइव VIDEO

Last Updated : Feb 10, 2025, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.