International Yoga Day: वसुधैव कुटुम्बकम थीम के साथ बक्सर में अश्विनी चौबे ने किया योगा - 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर वासियों के साथ योग कर नियमित रूप से योगाभ्यास करने का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज योग वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुका है. केंद्रीय कारा के पास गंगा नदी के मनोरम मैदान के किनारे आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 योग शिविर का थीम वसुधैव कुटुम्बकम रखा गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का असर है कि पूरी दुनिया आज योगमय दिखाई दे रही है. भारत के प्रस्ताव पर दुनिया के 180 से अधिक देशों का एक साथ योग करना ऐतिहासिक है. 2014 में जब यूएन जनरल असेंबली में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तो बड़ी संख्या में देशों ने इसे समर्थन दिया था. अश्विनी चौबे ने कहा कि इस बार योग दिवस का थीम वसुधैव कुटुम्बकम है. उन्होंने पौधारोपण किया और सभी से नियमित रूप से पौधा लगाने की अपील भी की. इस मौके पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, जिला प्रशासन के आला अधिकारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.