ETV Bharat / state

सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी बदमाश को किया ढेर, STF जवान को भी लगी गोली - ENCOUNTER IN GOPALGANJ

गोपालगंज पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात मनीष यादव को मार गिराया है. हालांकि इस दौरान एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.

Encounter in Gopalganj
गोपालगंज में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2025, 7:25 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 8:12 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. शनिवार की सुबह-सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पुल पर कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से कुख्यात बदमाश मारा गया. हालांकि एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक घायल जवान की स्थिति अब खतरे से बाहर है.

पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुद गांव में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव को ढेर कर दिया है. मृतक ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का रहने वाला था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक मनीष पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर और मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई है.

गोपालगंज में मुठभेड़ में बदमाश ढेर (ETV Bharat)

एसटीएफ जवान को भी लगी गोली: गोपालगंज एसपी ने बताया कि मनीष यादव को पुलिस गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रामपुर खुर्द नहर पुल के रास्ते जा रही थी. उसी बीच इसकी सूचना कुछ अन्य बदमाशों को लग गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एसटीएफ जवान रौशन के हाथ में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. एनकाउंटर में पुलिस ने कुख्यात मनीष यादव को गोली मार दी.

Encounter in Gopalganj
गोपालगंज में मुठभेड़ के दौरान इनाम बदमाश ढेर (ETV Bharat)

इलाज के दौरान मनीष की मौत: गोली लगने से मनीष बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में मनीष और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुख्यात मनीष यादव की मौत हो गई. वहीं एसटीएफ जवान रौशन कुमार का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक मनीष यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड में भी वह संलिप्त था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

"मृत अपराधी मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का निवासी था. पुलिस उसे लेकर आ रही थी कि इसी बीच कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद कुख्यात मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी, जिसमें एसटीएफ के जवान को गोली लग गई. वहीं आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें कुख्यात मनीष यादव जख्मी हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- अवधेश दीक्षित, एसपी, गोपालगंज

ये भी पढ़ें:

गोपालगंज में मुठभेड़, शिक्षक हत्याकांड के आरोपी और पुलिस में गोलीबारी, शूटर घायल

गोपालगंज में एनकाउंटर : जेल से छूटा तो शराब तस्कर बाप-बेटे ने चौकीदार को मार डाला, पुलिस पहुंची तो कर दी फायरिंग

Gopalganj News: गंडक नदी में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर हिरासत में

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. शनिवार की सुबह-सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पुल पर कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से कुख्यात बदमाश मारा गया. हालांकि एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक घायल जवान की स्थिति अब खतरे से बाहर है.

पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुद गांव में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव को ढेर कर दिया है. मृतक ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का रहने वाला था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक मनीष पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर और मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई है.

गोपालगंज में मुठभेड़ में बदमाश ढेर (ETV Bharat)

एसटीएफ जवान को भी लगी गोली: गोपालगंज एसपी ने बताया कि मनीष यादव को पुलिस गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रामपुर खुर्द नहर पुल के रास्ते जा रही थी. उसी बीच इसकी सूचना कुछ अन्य बदमाशों को लग गई और मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एसटीएफ जवान रौशन के हाथ में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. एनकाउंटर में पुलिस ने कुख्यात मनीष यादव को गोली मार दी.

Encounter in Gopalganj
गोपालगंज में मुठभेड़ के दौरान इनाम बदमाश ढेर (ETV Bharat)

इलाज के दौरान मनीष की मौत: गोली लगने से मनीष बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में मनीष और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुख्यात मनीष यादव की मौत हो गई. वहीं एसटीएफ जवान रौशन कुमार का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक मनीष यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड में भी वह संलिप्त था. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

"मृत अपराधी मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का निवासी था. पुलिस उसे लेकर आ रही थी कि इसी बीच कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद कुख्यात मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी, जिसमें एसटीएफ के जवान को गोली लग गई. वहीं आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें कुख्यात मनीष यादव जख्मी हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- अवधेश दीक्षित, एसपी, गोपालगंज

ये भी पढ़ें:

गोपालगंज में मुठभेड़, शिक्षक हत्याकांड के आरोपी और पुलिस में गोलीबारी, शूटर घायल

गोपालगंज में एनकाउंटर : जेल से छूटा तो शराब तस्कर बाप-बेटे ने चौकीदार को मार डाला, पुलिस पहुंची तो कर दी फायरिंग

Gopalganj News: गंडक नदी में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर हिरासत में

Last Updated : Feb 8, 2025, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.