पटना: बिहार की जनता एक ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट का इंतजार कर रही है तो दूसरी ओर पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ गया है. बिहार के कई शहरों में कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है तो कई जिलों में कीमत में कमी हो हुई है. सबसे ज्यादा जमुई में पेट्रोल में 47 पैसे और डीजल में 43 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
इन जिलों में बढ़ गए पेट्रोल के दाम: जमुई में 106.71, मधुबनी में 106.71, मुजफ्फरपुर में 106.35, नालंदा में 105.97, पूर्णिया में 106.94, रोहतास में 106.79 , सिवान में 106.45 और शेखपुरा में 106.55 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं, अररिया में 106.94, अरवल में 105.81 और औरंगाबाद में 106.89 रुपये प्रति लीटर है.
इन जिलों में कीमत में कमी: बांका में 106.31, बेगूसराय में 105.05, भागलपुर में 106.21, भोजपुर में 105.60, बक्सर में 106.74, दरभंगा में 106.05, पूर्वी चंपारण में 106.78, गया में 106.20, गोपालगंज में 106.94, जहानाबाद में 105.79, कैमूर में 106.94, कटिहार में 106.94, खगड़िया में 105.68, किशनगंज में 106.94, लखीसराय में 105.82 रुपये प्रति लीटर.
बिहार में पेट्रोल की कीमत: मधेपुरा में 106.51, मुंगेर में 105.70, नवादा में 106.38, पटना में 105.58, सहरसा में 105.69, समस्तीपुर में 105.47, सारण में 105.69, शेखपुरा में 106.48, सीतामढ़ी में 106.22, सुपौल में 106.71 और पश्चिम चंपारण में 106.93 रुपये प्रति लीटर.
इन जिलों में बढ़ गए डीजल के दाम: गोपलगंज में 93.78, जमुई में 93.45, मधुबनी में 93.45, मुजफ्फरपुर में 93.12, नालंदा में 92.78, रोहतास में 93.55, सिवान में 93.24, शेखपुरा में 93.33 और वैशाली में 92.50 प्रति लीटर है.
इन जिलों में कीमत में कमी: अररिया में 93.80, अरवल में 92.63, औरंगाबाद में 93.64, बांका में 93.08, बेगूसराय में 91.90, भागलपुर में 92.98, भोजपुर में 92.44, बक्सर में 93.51, दरभंगा में 92.84, पूर्वी चंपारण में 93.54, गया में 93.00, जहानाबाद में 92.61, कैमूर में 93.80, कटिहार में 93.80, खगड़िया में 92.49 रुपये प्रति लीटर.
बिहार में डीजल की कीमत: किशनगंज में 93.80, लखीसराय में 92.62, मधेपुरा में 93.27, मुंगेर में 92.51, नवादा में 93.17, पटना में 92.42, पूर्णिया में 93.80, सहरसा में 92.50, समस्तीपुर में 92.30, सारण में 92.52, शहपुरा में 93.24, सीतामढ़ी में 93.00, सुपौल में 93.45 और पश्चिम चंपारण में 93.80 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार को 3 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सरल भाषा में समझिए आम Airport से कितना अलग होता है
बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, जानिए किसानों को इससे कैसे मिलेगी मदद, व्यापार को कितना होगा फायदा