Akhtarul Iman: 'नफरत की सियासत फैलाकर तीसरी बार सरकार बनाना चाहती है BJP लेकिन..' AIMIM विधायक का बड़ा हमला - Akhtarul Iman
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश सचिव मो. कलाम के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी शिरकत की. इस अवसर पर तमाम नेताओं को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित किया गया. साथ ही मो. कलाम ने प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट भेंट किया. वहीं सदस्यता अभियान के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैलाकर तीसरी बार राज करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से आई है, देश में नफरत का माहौल बनने लगा है. जिन मंदिरों से न्याय की शंख बजती, जिन मस्जिदों से अमन की आवाज आती, जिन गुरुद्वारों से भाईचारे की आवाज आती, जिन गिरजाघरों से इंसानियत होती, बीजेपी और संघ के लोगों ने इनको लड़ाने का काम किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने करोड़ों नौजवानों को हर साल नौकरी देने की बात की थी. 15 लाख गरीबों के खाते में आने की बात की थी. किसानों को फसलों की उचित कीमत मिलने का दावा किया था लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. जनता 2024 में इनको जरूर सबक सिखाएगी.