बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार उर्फ रजनीश कुमार उर्फ खुशदिल को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के पास से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस एवं एक देशी पिस्तौल और एक बाइक को भी बरामद किया है. उसके ऊपर हत्या, अपहरण, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.
कुख्यात अपराधी दिलखुश गिरफ्तार: बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधी था और इस पर 50 हजार के इनाम भी रखा गया था. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया. उस छापेमारी में जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधी दिलखुश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने दबोचा: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से चार जिंदा कारतूस एवं एक देसी पिस्तौल और बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. गौरतलब है कि दिलखुश कुमार बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र है. कई संगीन मामलों में इसकी संलिप्तता थी. तत्पश्चात बेगूसराय की पुलिस के द्वारा दिलखुश कुमार पर पचास हजार का इनाम भी रखा गया था. एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की टीम ने छोड़ाही थाना क्षेत्र के हरे रामपुर दियारा से दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया है.
"दिलखुश उर्फ रजनीस उर्फ खुशदिल सिंह को जिला पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से पकड़ा गया है. ये पचास हजार का इनामी अपराधी है जो जिला के प्रमुख अपराधियों की लिस्ट मे शामिल था. ये मुख्य रूप से तीन मामलों में वाछित चल रहा था." -मनीष, एसपी बेगूसराय
ये भी पढ़ें
बेगूसराय में पुलिस पर हमला, बड़ा बाबू पर फायरिंग और झोपड़ी में आग लगाने का आरोप