अवैध खनन के दौरान बिहटा में सुरौंदा बालू घाट पर हादसा, एक की मौत - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना-भोजपुर सीमा से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के पास सुरौंदा बालू घाट पर अवैध खनन के दौरान बालू धंसने से छह मजदूर बालू में दब (Accident at sand ghat in Bihta) गए. जिसमें एक की मौके पर हीं मौत हो गयी. वहीं अन्य मजदूरों को बालू माफिया नाव में लेकर फरार हो गए. उधर, दूसरी तरफ बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया सोन किनारे दो पक्षो में गोलीबारी हो रही थी, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए हैं. गोलीबारी की घटना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.